NIRF की रैकिंग जारी, ये है देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट, यूनिवर्सिटी, कॉलेज

नई दिल्ली देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने देश के 2023 के टॉप यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग संस्‍थान, मैनेजमेंट संस्‍थान और कॉलेजों की रैंकिंग जारी कर दी है। देश के टॉप 10 में इन संस्‍थानों ने अपनी जगह बनाई है।

रैंकिंग के अनुसार IIT मद्रास को देश में सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का दर्जा दिया गया। बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस को देश का सर्वश्रेष्‍ठ यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है।

अहमदाबाद स्थित आईआईएम को मैनेजमेंट का सर्वश्रेष्‍ठ संस्‍थान घोषित किया गया है। दिल्‍ली का मिरांडा हाउस को देश के सर्वश्रेष्‍ठ कॉलेज का दर्जा मिला है।

ये हैं देश के टॉप संस्‍थान