मारवाड़ी युवा मंच के सदस्‍यों ने बिरमित्रपुर धाम की यात्रा की

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा द्वारा इस वर्ष बिरमित्रपुर धाम स्थित राणी सती मंदिर की यात्रा की गई। मंच के लगभग 100 से भी ज्यादा सदस्य सपरिवार यात्रा में शामिल हुए। यात्रा प्रातः 8 बजे रांची के शीतल कॉम्‍प्‍लेक्स से रवाना हुई। करीब 12 बजे दादी मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद संस्था के अध्यक्ष अमित चौधरी ने मंदिर कमेटी के प्रबंधक पुजारी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

गौतम राठौड़ ने भजन प्रवाह किया

सायं 5 बजे से दादी का फूलों का श्रृंगार कराया गया। इसके बाद दादी को छप्पन भोग फल मेवा का भी भोग लगाया गया। धनबाद से विशेष रूप से पधारे भजन गायक गौतम राठौड़ ने सुमधुर भजनों से दादी को रिझाया। दादी ओढ़ ले टाबरिया थारी चुनरी लाया रे दादी और ले…. टाबरिया हाथ थारा भूलाए मतना छोड़ तेरा भक्ता ना जाएं मतना जैसे भजनों पर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। भजन की समाप्ति के बाद दादी की आरती उतारी गई। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में ये भी हुए शामिल

कार्यक्रम में आशीष अग्रवाल, सोनित अग्रवाल, शुभम सिंघानिया, चेतन पोद्दार को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया था। जाने वालों में संस्था के अध्यक्ष अमित चौधरी, सचिव विकास गोयल, सनी टिबड़ेवाल, रोहित सरावगी, अमित जांगिड़, अमर हेतमसरिया, सुमित मोदी, नीरज अग्रवाल, अरुण पोद्दार, सौरभ अग्रवाल, सुमित महलका, सौरभ टेकरीवाल, संजय मोदी, आशीष डीडवानिया, अनीश बुधिया, रुपेश सिंघानिया, अनूप टेकरीवाल, चंद्रप्रकाश रुहिया, अभिषेक जालान, सौरभ बजाज, हर्ष जालान सहित परिवार एवं बच्चे भी शामिल थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रमन बगड़िया ने दी।