रांची। कल्याण ज्वेलर्स ने झारखंड में दो नए शोरूम का शुभारंभ किया। रांची के सर्कुलर रोड और रामगढ़ के गोला रोड पर यह शोरूम है। दो नए शोरूम खुलने के साथ ही झारखंड में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूमों की संख्या 4 हो गई। कल्याण ज्वेलर्स की उपस्थिति जमशेदपुर में और रांची के पीपी कंपाउंड में पहले से है।
कल्याण ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा कि एक कंपनी के रूप में हमने बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। इसके साथ ही हमने ग्राहक खरीदारी के अनुभव को पहले से बेहतर बनाने के लिए एक व्यापक इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। इसी सिलसिले में हमें झारखंड में विस्तार किया।
कल्याणरमन ने कहा कि हमने प्रदेशभर में अपनी मौजूदगी का और विस्तार करने का लक्ष्य तय किया है। हम इस बाजार में जबरदस्त क्षमता देखते हैं। इसी माहौल में हम कंपनी के विश्वास और पारदर्शिता के मूल मूल्यों के प्रति मजबूती से कायम रहते हुए ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा-समर्थित खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि हम ग्राहकों के सामने अनेक विकल्प पेश करते हैं। हमारे ब्रांड प्रीपोजीशन भी ग्राहकों के अनुकूल होते हैं। हालांकि हमारे सभी शोरूमों में उपभोक्ताओं का आवागमन बहुत व्यापक रहा, लेकिन पिछले बारह महीनों में इस क्षेत्र में लॉन्च किए गए शोरूमों की अधिक संख्या के कारण गैर-दक्षिणी बाजारों में उच्च राजस्व वृद्धि दर्ज की गई। हमारा लक्ष्य इस अप्रयुक्त क्षमता की खोज जारी रखना है। कंपनी के विकास को अगले चरण तक पहुंचाना है।
कल्याण ज्वेलर्स में रिटेल किए गए सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं। कई शुद्धता परीक्षणों से गुजरते हैं। निष्ठावान ग्राहकों को कल्याण ज्वैलर्स का 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो शुद्धता की गारंटी देता है।। इसमें गहनों के जीवन भर मुफ्त रखरखाव, उत्पाद की विस्तृत जानकारी, और पारदर्शी एक्सचेंज और बाय-बैक पॉलिसी भी मिलती है। सर्टिफिकेशन ब्रांड के अपने वफादारों को सर्वश्रेष्ठ देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।