प्रोन्‍नति के बाद कनीय अभियंता का धनबाद तबादला, दी गई विदाई

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पतराटोली) में पदस्‍थापित कनीय अभियंता सुजीत कुमार को सहायक अभियंता में प्रोन्‍नति मिली। इसके बाद उनका स्थानांतरण धनबाद कर दिया गया। स्थानांतरण के बाद शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन डिवीजन ऑफिस पतराटोली में किया गया। इस दौरान विद्युत विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी व नागरिकों ने उनका फूल माला, उपहार देकर और तिलक लगाकर सम्मान किया।

पतराटोली के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके 7 वर्ष 3 महीने के कार्यकाल को वे कभी भूल नहीं पाएंगे। वर्ष 2016 में उनकी पदस्थापना पतराटोली बिजली ऑफिस में हुई थी। उस वक्त लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड मे बिजली नहीं पहुंची थी। पद संभालने के बाद सुजीत ने पूरी ईमानदारी से यहां की समस्याओं को समझा। उसके निराकरण के लिए सार्थक पहल की। उनके लगन से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की दशा में अभूतपूर्व बदलाव नजर आया।

जब कनीय अभियंता की पोस्टिंग पतराटोली बिजली ऑफिस में हुई, तब यहां बिजली के उपभोक्ता बहुत कम थे। सुजीत के कार्यकाल के दौरान यह संख्या एक लाख तक पहुंच गई।

विदाई समारोह में कार्यापालक अभियन्ता दीपक खलखो, मिर्यानुस बारला, मुन्ना कुमार, शंकर कुमार, विजय संकर, धनंजय कुमार, गोपाल महतो, रंजीत उरांव, अफताब अंसारी, माजूल अंसारी, दीपक कुमार, एमडी जौहर, सुबोध कुमार, संजय सिंह, दिलीप सिंह, सूर्या कूमार, हुसैन अंसारी, इमरान हुसैन, ए डिवीजन एवं सब डिवीजन के कर्मचारी व मानव दिवस कर्मी सहित ऊर्जा मित्र उपस्थित थे।