JHARKHAND: प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा पांच दिनों का अवकाश, आदेश जारी

झारखंड
Spread the love

रांची। प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए खुश खबरी आयी है। ट्रेनिंग पूरी कर लौटे प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को पांच दिनों का अवकाश मिलेगा। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने बीते 19 जून को राज्य में पीटीसी और एसपीसी प्रशिक्षण पूरी किये प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध पुलिस मुख्यालय से किया है।

इसको लेकर जेएपीटीसी पदमा, सीटीटी मुसाबनी, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट विस्थापित भवन धुर्वा, जैप-02, जैप-03, जैप-05, जैप, जैप-07, जैप-08, जैप-10 में पीटीसी और एसपीसी प्रशिक्षण पूर्ण किये सभी प्रशिक्षु को उनके पैतृक जिला ईकाई में वापस होने के बाद पांच दिनों का अनुमति अवकाश स्वीकृत किया जाता है।

सभी जिले के एसपी और कमांडेंट को निर्देश दिया जाता है कि अपने-अपने जिला और ईकाई में योगदान देने के बाद प्रशिक्षु आरक्षियों को अनुमति अवकाश अपने स्तर से सुविधानुसार सुनिश्चित करें।