गोड्डा (Jharkhand)। झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीरुद्दीन की अपराधियों ने हत्या कर दी। उनका शव 9 जून की सुबह महगामा दियाजोरी के बीच मिला। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस अपराधियों की तलाश और गिरफ्तारी में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 8 जून की शाम 7 बजे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर कोरियाना पुल के पास से उनका अपहरण कर लिया था। उनका सुराग मिल पाता इससे पहले शुक्रवार की सुबह उनकी लाश महगामा दियाजोरी के बीच मिली।
घटना के बाद कॉलेज के कर्मी सहित आम लोगों में भारी आक्रोश है। हालात बिगड़ने की आशंका भी जताई जा रही है। इसे लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है। अपराधियों की धड़पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
घटना को लेकर भाजपा भी सरकार पर हमलावार हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार के माथे पर इसे धब्बा बताया।
पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘एक बार फिर अपराधियों ने झारखंड की विधि व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कल शाम हथियार के बल पर अपहरण किए गए गोड्डा जिला के बसंतराय कॉलेज के प्राचार्य डॉ नजीरूद्दीन की हत्या कर दी।
गोड्डा पुलिस की निष्क्रियता से प्राचार्य को नहीं बचाया जा सका। आज अहले सुबह उनका शव महगामा दियाजोरी के बीच पाया गया। ट्रक चालकों से हाईटेक वसूली करने वाली राज्य की पुलिस अगर इस मामले में भी गंभीरता दिखाई होती तो शायद राज्य के माथे पर यह धब्बा नहीं लगता। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार में यह संवेदनशीलता रहे तब तो!’
गोड्डा सांसद डॉ निशीकांत दूबे ने कहा, ‘मुस्लिम के नाम पर वोट लेने वाली झारखंड सरकार में मुस्लिम ही सुरक्षित नहीं, दूसरे क्या रहेंगे? सरकार दारू, कोयला, बालू, गिट्टी, ट्रांसफ़र पोस्टिंग व दलाली में व्यस्त, अपराधी मस्त।’