रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने 75वां स्वतंत्रता दिवस पर अलबर्ट एक्का चौक स्थित प्याऊ और कोकर निरामया अस्पताल में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर राष्ट्रगान गाकर तिरंगा को सलामी दी। इस कार्यक्रम के चेयरमैन प्रेम जायसवाल और को-चेयरमैन मुकेश जजोदिया थे।
जनसम्पर्क पदाधिकारी लायन राम कृष्ण जी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद निरामया हॉल में क्लब की जनरल मीटिंग हुई। इसमें इस माह में किये जाने वाले सेवा कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने सेवा कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।
ये भी पढ़े : स्वतत्रंता दिवस पर नक्सलियों ने रची थी बड़ी साजिश, पुलिस ने किया नाकाम
कार्यक्रम में सतीश गुप्ता, राजीव लोचन, अनुपमा लोचन, अरुण खेमका, राजीवा सिंह, कमल जैन, विजय कुमार महेन्द्रू, कुमुद झा, रवि जायसवाल, योगेंद्र कुमार ओझा, अमरजीत गिरधर, लायन भारतेन्दु झा, अंजना गट्टानी, अनीता झा, सिद्धार्थ जायसवाल, अमित कुमार, नीरज साहा, आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, उमेश कामदार, रोहित जायसवाल, सुनील केडिया, नेमि अग्रवाल, विजया केडिया, रतन अग्रवाल, विशेष केडिया, सुनील माथुर, लक्ष्मी गुप्ता, जुतिका सन्याल, देबाशीष सन्याल, किशोर मंत्री, संतोष अग्रवाल, राम बालक वर्मा, श्याम आनंद, नरेश कुमार, सुनीता अग्रवाल, आनंद पंसारी सहित निरामया अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित थे।