Jharkhand : बालू माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया अवैध भंडारण

झारखंड
Spread the love

पूर्वी सिंहभूम (jharkhand)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बालू माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। इस क्रम में करीब 38 हजार cft बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

घाटशिला एसडीओ घाटशिला के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें धालभूमगढ़ प्रखंड के 6 स्थान से 34 हजार cft और गुड़ाबांदा प्रखंड में 1 स्थान से अवैध भंडारण कर रखे गए करीब 4 हजार cft बालू जब्त किये गये।

बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में शामिल दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बालू माफियाओं के विरूद्ध आगे भी सख्ती जारी रहेगी।