किसानों का ई-केवाईसी 15 जून तक कराने के निर्देश

कृषि झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा 1 जून को की गई। इसके अंतर्गत छूटे हुए किसानों का ई-केवाईसी 15 जून, 2023 तक पूर्ण कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी और एलडीएम को दिया गया।

उपायुक्‍त ने प्रखंडों के लंबित ई-केवाईसी के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रतिदिन छूटे हुए योग्य किसानों का ई-केवाईसी कराये जाने का आदेश दिया। साथ ही, अपर समाहर्ता को इसकी सतत् मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया गया।

आज की बैठक में अपर समाहर्ता के रूप में समीरा एस, जिला कृषि पदाधिकारी शिव पूजन राम, अग्रणी बैंक प्रबंधक रविंद्र प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमर भूषण क्रांति, कार्यपालक दंडाधिकारी सन्नी कुमार दास, आत्मा उपनिदेशक तृप्ति तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे।