एक माह में स्कूल से दूर हुए बच्चों का नामांकन : बीडीओ

झारखंड
Spread the love

  • बच्चों के सर्वे में शिक्षक/शिक्षिका के अलावा जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व : प्रमुख

कांके (रांची)। राजकीय +2 उच्च विद्यालय, कांके के सभागार में ‘स्कूल रुआर’ (स्कूल चले अभियान) 2023 पर कार्यशाला 24 जून को हुई। कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, बीडीओ शिलवंता भट्ट और बीइईओ सुरेश चौधरी ने इसका शुभारंभ संयुक्त रूप से किया।

कार्यशाला में सभी ने रुआर के तहत स्कूल से बाहर के बच्चे को विद्यालय तक लाने पर भिन्न-भिन्न विचार दिए। उपस्थित लोगों ने मिशन मोड में एक-एक  टोला का सर्वे कर विद्यालय से दूर रहे बच्चों को स्कूल तक लाने का संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी में शिक्षक-शिक्षिका के साथ जनप्रतिनिधियों का भी अहम दायित्व बनता है। एक-एक छात्रों को स्कूल तक लाए। तभी जाकर बेहतर और शिक्षित समाज का नवनिर्माण संभव है।

सभी अतिथियों ने बच्चों को नियमित विद्यालय में जोड़ते हुए गुणात्मक शिक्षा के साथ बच्चों के स्कूल में ठहराव की भी जरूरत पर बल दिया गया। प्रमुख अजय मुंडा ने कहा कि हमें एक-एक बच्चे को विद्यालय से जोड़ना है। इस निमित सभी घर का सर्वे अच्छे ढंग से कराना है। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि सहयोग करेंगे।

जिला से आई प्रतिनिधि निशी प्रभा ने कहा कि हमें इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाते हुए विद्यालय स्तर पर आयोजित करना है, जिससे कार्य बोझिल नहीं हो। जिला की प्रतिनिधि प्रभा सहाय द्वारा प्रतिदिन किस प्रकार गूगल लिंक को भरना है, उसके बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बीपीओ मंजू बिलुंग, बीआरपी कृष्णा प्रसाद द्वारा विस्तृत चर्चा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि बच्चों को किस प्रकार विद्यालय से जोड़ा जाए। उसकी रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विद्यालय स्तर पर माह भर चलने वाले कार्यक्रम में अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, माता समिति, बाल संसद एवं एसएमसी का सहयोग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाना है।

कार्यशाला में मंजू बिलुंग एवं कृष्णा प्रसाद द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रखंड के शैक्षणिक स्तर की विस्तृत जानकारी दी गई। इमरान अंसारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद,  संजय कुमार, सुमंत लाल, डॉ यासमीन आरा, सफदर इमाम, कुर्बान अंसारी, सविता मिंज, सीआरपी धर्मेंद्र कुमार, इम्तियाज अंसारी, जैनुल अंसारी, अजय कुमार, संगीता कुमारी थे।।

बीपीओ मंजू बिलुंग ने धन्यवाद करते हुए अभियान गीत ‘ले मशाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के’ के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यशाला में जनप्रतिनिधि के साथ कांके के 125 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी एवं जिला परियोजना कार्यालय से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी निशी प्रभा एवं प्रभा सहाय उपस्थित रहे।