तेजस्वी डेवलपर्स के निदेशक से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

झारखंड
Spread the love

रांची। बेखौफ अपराधियों की वजह से शहरवासी खौफ के साये में जी रहे हैं। अब तेजस्वी डेवलपर्स के निदेशक मुन्ना कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

बताया जाता है कि इस्टर्न मॉल के सातवें तल्ले पर स्थित मुन्ना कुमार के ऑफिस में पांच लोग आये और कहा कि अगर तेजस्वी रेसिडेंसी को विकसित करना है, तो एक करोड़ रुपये की रंगदारी देनी होगी। पांचों लोगों ने मुन्ना कुमार को पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि पैसा नहीं दिये, तो सीसीटीवी एरिया से बाहर आते ही तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी। दर्ज प्राथमिकी में मुन्ना कुमार ने यह भी लिखा है कि उन्हें धमकी दी गयी है कि तीन-चार लोगों की हत्या होनी तय है। इस घटना के बाद वे काफी भयभीत हैं। उन्होंने पुलिस को घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है।

थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में जिन पर आरोप लगाया गया है, उनसे प्रॉपर्टी का विवाद पूर्व से चल रहा है। मामला कोर्ट में भी चल रहा है।