गैंगस्टर अमन साहू समेत पांच के खिलाफ इस मामले में आरोप गठित

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के लातेहार जिले के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी करने के आरोपी गैंगस्टर अमन साहू, कुंदन कुमार, पंकज करमाली, विकास उर्फ छोटे और आकाश राय के खिलाफ आरोप गठन कर दिया गया है।

रांची एनआईए के विशेष न्यायाधीश मधुरेश प्रसाद वर्मा की अदालत में शुक्रवार को सभी अभियुक्तों के खिलाफ आरोप गठित कर दि गया है। इसके बाद अब ट्रायल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। एनआईए ने इस संबंध में कांड संख्या 1/ 21 दर्ज की है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आरोप गठित हुआ है।