योगेश कुमार पाण्डेय
जमुआ (गिरिडीह)। बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा के प्रबंधक के रूप में अमित कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जमुआ प्रखंड क्षेत्र शांति, सद्भाव, समृद्धि के रूप में विख्यात है। निर्धारित दिशा निर्देश के तहत समन्वय स्थापित कर खाताधारकों को सुगमता पूर्वक बैंकिग सेवा उपलब्ध कराना, शाखा को सभी क्षेत्र में आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करना प्राथमिकता होगी।
मिश्रा ने कहा कि किसानों को केसीसी, आजीविका सखी मंडल और शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन उपलब्ध कराएंगे। एनपीए में अप्रत्याशित रूप से कमी लाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बीसी बैंक के एक अंग हैं। इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।
उक्त अवसर पर सहायक अधिकारी संध्याकर सिंह, कार्यालय सहायक कामदेव सक्सेना, नरेश विश्वकर्मा, मनोज महतो, मो कासिम अंसारी, संजय कुमार, गृह स्वामी कृष्ण मुरारी राय सहित सभी बीसी, बैंककर्मी मौजूद थे।