ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में सेमिनार का आयोजन, विजेता पुरस्‍कृत

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। शेरघाटी रंगलाल इंटर स्कूल के समीप स्थित ग्लोबल इंग्लिश सेंटर में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘पॉवर ऑफ यूथ्स वॉइस’ था। मुख्‍य अतिथि शहर की स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ विद्या ज्योति थीं।

सेंटर के छात्र-छात्रा दिव्या कुमारी, साजिया, सिम्मी राज, संजीवनी कुमारी, निशा, सना, और अरशद ने एकता की ताकत, ड्रग, शांति, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य आदि टॉपिक पर अंग्रेजी में अपने विचार रखें।

कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर वसीम खान ने बताया कि जज अविनाश सिंह ने दिव्या को प्रथम, साजिया को द्वितीय और सिम्मी राज को तृतीय स्थान दिया। उन्‍हें मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

डॉ विद्या ज्योति ने अंग्रेजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की बिहार बोर्ड से शिक्षा ग्रहण कर लड़के व लड़कियां काफी अच्छी और फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि‍ ईमानदारी के साथ बिना डर भय के कड़ी मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलेगी।

करियर इम्बार्क के शाहिद इकबाल, अविनाश सिंह और मो अली आदि ने भी अंग्रेजी सीखने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व जकिया, अमृता, सबा, काजल, सपना, सुप्रिया आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सय्यद आबिद, मो एहसान और अन्य लोग उपस्थित थे।