रांची। झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला एसएसपी ने कर दिया है। इस क्रम में कुछ को पुलिस केंद्र में योगदान देने का निर्देश भी दिया गया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि पुलिस पदाधिकारियों को उनके नाम के सामने अंकित प्रतिष्ठान में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया जाता है। आदेश दिया जाता है कि अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।