राजेश कुमार मिश्रा
गया। बिहार पुलिस की मध निषेध इकाई से गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ तस्कर भारी मात्रा में पंजाब से अवैध शराब की बड़ी खेप बिहार ला रहे हैं। सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (शेरघाटी) के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया।
छापामारी दल में शेरघाटी थाना अध्यक्ष और बिहार पुलिस की मध निषेध इकाई की टीम के पदाधिकारी को शामिल किया गया। इसके बाद शेरघाटी थाना अंतर्गत एनएच 2 पर वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान एक कंटेनर (संख्या up 30at 4470) को जब पुलिस टीम द्वारा रोका गया, तब उसका ड्राइवर एवं खलासी नीचे उतरकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
गाड़ी का तलाशी लेने पर उसके अंदर 500 कार्टून (मात्रा 4458,96 लीटर) विदेशी शराब जब्त किया गया। इसके साथ तीन तरह की जाली बिल्टी, 3 मोबाइल, 2 जीपीएस एवं एक फास्ट टैग बरामद किया गया। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड (संख्या 469/23) दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।