Jharkhand : मिड डे मील के खाने की गुणवत्ता की होगी जांच, प्रक्रिया शुरू

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) के स्‍कूलों में संचालित पीएम पोषण (मिड डे मील) योजना के तहत दिए जाने वाले खाना की गुणवत्ता की जांच होगी। इसकी प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। जांच के लिए एजेंसी के चयन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी हो कि झारखंड के 24 जिलों में स्थित लगभग 35,500 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए पीएम पोषण (मिड डे मील) योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत वितरित किए जा रहे खाद्य का परीक्षण किया जाना है। इसके के लिए झारखंड स्टेट मिड डे मील अथॉरिटी ने एजेंसियों से ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ आमंत्रित कि‍या है।

इच्छुक एजेंसियां 5 जून, 2023 को शाम 5 बजे तक एक सीलबंद लिफाफे में अपनी ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ प्रस्तुत कर सकती हैं। ईओआई दस्तावेज आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। निर्धारित तिथि या समय के बाद प्राप्त ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ या अधूरा प्रारूप या सशर्त प्रस्ताव के साथ स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदनों की छंटनी के बाद ही चयन समिति की बैठक होगी। चयन समिति पात्र फर्मों का फैसला करेगी। अंतिम चयन परिणाम इस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा व्यक्तिगत रूप से ईमेल द्वारा भी सूचित किया जाएगा।

अधोहस्ताक्षरी को ईओआई या वर्क ऑर्डर के हिस्से या पूरे को वापस लेने या रद्द करने या संशोधित करने का पूरा अधिकार है। इससे उत्पन्न होने वाले किसी भी प्रकार के विवाद रांची के न्यायालय के अधिकार क्षेत्र के अधीन होंगे।