GOOD NEWS: अब पुलिसकर्मियों का भी 20 लाख का बीमा, अनहोनी होने पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ 5 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

नोएडा। अब पुलिसकर्मियों का भी 20 लाख रुपये का बीमा होगा। यह योजना उनके परिवार के लिए वरदान साबित होगी। बता दें कि अभी हाल ही में नोएडा में ड्यूटी पर जा रहे एक दारोगा को सड़क पर तीन लोगों ने पीट दिया। सर्विस रिवाल्वर भी छीनने की कोशिश की थी।

इसके साथ ही एक महिला कॉन्स्टेबल भी ड्यूटी के दौरान कुछ महीने पहले वीरगति को प्राप्त हो गई थी। ऐसी अनहोनी की स्थिति में पुलिसकर्मियों के परिवार को सुरक्षा देने के लिए नोएडा पुलिस ने अनोखा अभियान शुरू किया है।

नोएडा एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने सभी थानों को एक चिट्ठी जारी की है और एक योजना से जुड़ने को कहा है, ताकि पुलिसकर्मियों के परिवार सुरक्षित रह सके। एडीसीपी की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है। चलिये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी बताते हैं कि आए दिन ऐसी घटना होती रहती है। जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ अनहोनी हो जाती है। नोएडा में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इसको देखते हुए नोएडा जोन के थानों के थाना प्रभारी को चिट्ठी लिखी गयी है और सभी थानों में कैंप लगाकर बैंक ऑफ बरोदा में सैलेरी अकाउंट खुलवाने को कहा गया है।

शक्ति अवस्थी बताते हैं कि दरअसल, इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए और अनहोनी के बाद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सहारा देने के लिए बैंक ऑफ बरोदा के साथ यूपी पुलिस ने मार्च में एक प्लान बनाया था। लेकिन उसकी जानकारी लोगों में नहीं है। जिस कारण इसका लाभ ही लोग नहीं उठा पाते हैं। इसीलिए इस हफ्ते ही चिट्ठी जारी की गई है।

नोएडा एडीसीपी ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मियों को कोई बीमा या नई योजना नहीं लेनी है। बस उन्हें किसी भी बैंक ऑफ बरोदा के ब्रांच में खाता खुलवाना है। नोएडा में इसका कैंप भी लगेगा। इसका लाभ यूपी पुलिस के सभी पुलिसकर्मी,  अधिकारी और पेंशन लेने वाला पूर्व पुलिसकर्मी ले सकता है।

शक्ति अवस्थी बताते हैं कि इस योजना में 20 लाख तक का जीवन बीमा योजना दी जा रही है। दुर्घटना में मौत के बाद एक करोड़ पांच लाख रुपये मृतक के परिवार को मिलेगा। अगर पुलिसकर्मी ऑफ ड्यूटी है, तो 90 लाख रुपये मिलेंगे। दिव्यांग होने पर भी 70 लाख रुपये तक मिलेगा। बेटी की शादी समेत बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए भी इस बीमा में लाभ मिलेगा।