टाइगर श्रॉफ और अंगद बेदी के बीच सोशल मीडिया पर फिटनेस नोट्स पर हुई मज़ेदार बातचीत

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अंगद बेदी फिटनेस की यात्रा पर हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ को समर्पित एक मज़ेदार पोस्ट किया। पेशेवर स्प्रिंटर बनने सहित फिटनेस के नए रूपों को अपनाने वाले अभिनेता ने अपने नए शरीर को दिखाया। इसके लिए वह मुंबई में MMA मैट्रिक्स फिटनेस नामक टाइगर श्रॉफ फिटनेस सेंटर में वर्कआउट कर रहे हैं।

अंगद और टाइगर दोनों ही इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं। उनके पास फिट रहने के अलग-अलग तरीके हैं। अपने नए फिटनेस कार्यक्रम के तहत अंगद मुंबई में टाइगर के फिटनेस सेंटर में अपने शरीर पर काम कर रहे हैं।

अंगद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। टाइगर ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई, फेकिंग लेग्स…गेम ओवर’। अंगद की पत्नी और अदाकारा नेहा धूपिया ने भी अपने पति की शर्टलेस छवि पर मज़ाकिय अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, “स्पष्ट रूप से लॉन्ड्री सेवा में देरी हुई थी।’

अंगद जल्द ही JIO स्टूडियो की सीरीज ‘ए लीगल अफेयर’ में बरखा सिंह के साथ नजर आएंगे। आर बाल्की की ‘द लस्ट स्टोरीज 2’ में मृणाल ठाकुर और सैयामी खेर के साथ ‘घूमर’ में नजर आएंगे।