रांची। झारखंड (Jharkhand) के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 7 तक वार्षिक परीक्षा और योगात्मक मूल्यांकन चल रहा है। यह 13 मई तक चलेगा। इस बीच झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसे लेकर 9 मई को नया आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को दी है।
निदेशक ने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़कर सभी कोटि के विद्यालयों में अध्ययनरत सत्र 2022-23 की कक्षा 1 से 7 की वार्षिक परीक्षा/ योगात्मक मूल्यांकन- 2 /SA-II का आयोजन दिनांक 6 मई से 13 मई, 2023 तक किया जा रहा है। इस परीक्षा का सम्यक अनुभवण नितांत आवश्यक है।
निदेशक ने प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्य सभी संकाय सदस्यों को अनुभवण के लिए इस प्रकार प्रतिनियोजित किया जाए, ताकि सर्वाधिक क्षेत्रों के विद्यालयों में संचालित हो रहे उक्त परीक्षा का ससमय अनुभवण हो सके।
परीक्षा के लिए प्रतिदिन एकल पाली में प्रातः 7.30 से 9.30 तक का समय पूर्व निर्धारित है। यह भी निर्देश दिया है कि सभी अनुश्रवणकर्ता प्रधानाध्यापकों से मिलकर परीक्षा के बाद विद्यालयों में निर्धारित समयावधि के दौरान मध्याह्न भोजन का मेनू के अनुसार दितरण एवं अगले दिन की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रमों की पुनरावृति की जा रही है अथवा नहीं। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सुनिश्चित किया जाए।