अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस समारोह में डॉ शशिलेखा नायर ने पेश किया भरतनाट्यम

अन्य राज्य देश
Spread the love

बेंगलुरु। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस समारोह का आयोजन मजदूर दिवस के दिन बंगलुरु स्थित रवींद्र कलाक्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर डॉ शशिलेखा नायर ने भरतनाट्यम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन सृष्टि के संस्थापक डॉ एवी सत्यनारायण ने रोटरी के सहयोग से किया था।

जानकारी हो कि डॉ शशिलेखा नायर मिसेज ग्रैंड यूनिवर्स 2021 हैं। वह मिसेज एशिया इंटरनेशनल चार्मिंग 2018 और मिसेज इंडिया केरल 2018 की विजेता भी हैं।

डॉ नायर आईक्यूमैट्रिक्स इंफोवेज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं, जो  टेक्नोपार्क (तिरुवनंतपुरम) में स्थित है।

डॉ नायर ने कहा कि नृत्य आत्मा की भाषा है। नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कि‍या जा सकता है। मैं इसे प्रार्थना मानता हूं। कार्यक्रम में भारत के कई नामी कलाकारों ने शिरकत की।