Coal India : इन अफसरों के जीएम में प्रमोशन की अनुशंसा, देखें लिस्‍ट

अन्य विषय देश
Spread the love

कोलकाता। कोल इंडिया (Coal India) के एमएंडएस संवर्ग के अधिकारी जल्‍द जीएम बनेंगे। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जीएम में प्रमोशन के लिए अफसरों के नाम की अनुशंसा कर दी गई है।

एमएंडएस संवर्ग के अधिकारियों को ई-7 से ई-8 में प्रमोशन दिया जाना है। इसके लिए प्रबंधन द्वारा बनाई कमेटी ने 5 मई को इंटरव्‍यू लि‍या था। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से इंटरव्‍यू हुआ। इसके लिए संबंधित सहायक कंपनियों में व्‍यवस्‍था की गई थी।

इंटरव्‍यू पूरा होने के बाद प्रमोशन के लिए कमेटी ने नाम की अनुशंसा कर दी है। आदेश जारी होने की संभावना है। प्रमोशन के बाद कुछ अफसरों का तबादला दूसरी अनुषंगी कंपनियों में किया जा सकता है।

अनुशंसित अधिकारियों की अद्यतन मंजूरी प्राप्त करने पर आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश जारी होने की तिथि से प्रोन्नति प्रभावी होगी। पदस्थापन स्थान का उल्लेख आदेश में किया जायेगा। प्रोन्नति आदेश जारी होने के बाद निर्दिष्ट समय के भीतर पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। ऐसा नहीं करने पर प्रोन्नति आदेश रद्द माना जाएगा।

बताते चलें कि जीएम बन जाने पर अधिकारियों को वेतन, ग्रेच्‍युटी, पेंशन, लिव इनकैशमेंट सहित कई तरह के आर्थिक लाभ भी मिलेंगे। ओहदा बढ़ जाएगा। मान-सम्‍मान में भी बढ़ोतरी होती है।

इन अफसर के नाम की अनुशंसा