चतरा। पुलिस ने पिपरवार थाना अंतर्गत पूरनाडीह कोल परियोजन के कोल-व्यवसायियों में भय व्याप्त करने एवं मैथन पॉवर लिमिटेड के लिफ्टर बिनोद गिरी पर गोली चलाने वाले टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सहित अन्य सदस्य गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 20 दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन किया। उग्रवादियों को मदद पहुंचाने वाले कई सीसीएल कर्मी की पहचान भी की गई है। उक्त जानकारी 27 मई को मीडिया को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने दी।
घटना 6 मई, 2023 को पिपरवार थाना अंतर्गत पूरनाडीह कोल परियोजना स्थित कांटा घर संख्या- 1 के समीप घटी थी। मोटरसाईकिल सवार अज्ञात 3 व्यक्तियों द्वारा रंगदारी स्वरूप लेवी की वसूली करने और कोल-व्यवसायियों में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से मैथन पॉवर लिमिटेड के लिफ्टर विनोद कुमार गिरि को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। इस संदर्भ में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पिपरवार थाना में मामला दर्ज किया गया था।
उक्त घटना के बाद कांड के शीघ्र उदभेद्न के लिए एसपी राकेश रंजन ने टंडवा के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यबल (SIT) का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान एवं तकनीकी सहयोग प्राप्त कर लागातार छापामारी की गयी। कांड का खुलासा करते हुए इसमें में संलिप्त टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर अभय जी उर्फ छोटन तुरी सहित 3 अपराधियों को घटना में प्रयुक्त 3 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त मोबाईल, घटना के समय पहना हुआ कपड़ा एवं अन्य समानों को जब्त किया गया है। इस घटना में गिरफ्तार उग्रवादी संगठन के सदस्यों के स्वीकारोक्ति बयान में इस संगठन / गिरोह के संबंध में कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्राप्त हुई है। कांड के अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि टीपीसी उग्रवादी संगठन द्वारा कोल क्षेत्र के व्यवसायियों को लक्षित कर रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग करने के उद्देश्य से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
गिरफ्तार उग्रवादियों की अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस दस्ता के सदस्य एवं बाहर से समर्थन दे रहे अन्य लोगों का सत्यापन किया जा चुका है। इसमें कुछ सीसीएल कर्मी के नाम भी सामने आए हैं। इन सभी की गिरफ्तारी और जब्ती के लिए लागातार छापामारी की जा रही है।