Jharkhand : राज्य स्तरीय टीम चयन कल से, सचिव ने दिए ये निर्देश

झारखंड
Spread the love

रांची। नेशनल स्कूली खेल प्रतियोगिता के लिए झारखंड (Jharkhand) की टीम का चयन कल यानी 28 मई से रांची में होगा। इसे लेकर शिक्षा सचिव के रविकुमार ने 27 मई को आदेश जारी किया है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश भी दिया है।

सचिव ने लिखा है कि 28 मई और 31 मई, 2023 को रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विभिन्न स्टेडियमों में ‘SGFI 66वीं नेशनल स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 (अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग)’ के अंतर्गत चयन प्रतियोगिता होगी।

28 मई, 2023 को तैराकी, बास्केटवॉल, कुश्ती (फ्री स्टाईल एवं ग्रीको रोमन), वेटलिफ्टिंग, चेस, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, खो-खो, कबड्डी, शूटिंग, तैराकी, टेनिस, ताईक्वांडों, योगा, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग की प्रतियोगिता होगी।

31 मई, 2023 को फुटबॉल, जुडो, वालीबॉल, टेबल टेनिस, हॉकी एवं बैडमिंटन की खेल प्रतियोगिता होगी।

सचिव ने निर्देश दिया है कि राज्य स्तरीय खुली चयन प्रतियागिता (ट्रायल) में भाग लेने के इच्‍छुक अपने जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 से 12 में अध्ययनरत नियमित छात्र-छात्राओं को आवश्यक दस्तावेजों के साथ विविध खेलों के लिए निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ससमय भेजना सुनिश्चित करेंगे। छात्र-छात्राओं के साथ Escort शिक्षक के रूप में जिले के दो शारीरिक शिक्षा शिक्षक (एक महिला और एक पुरुष) रहेंगे।