शत प्रतिशत रहा डीएवी पब्लिक स्कूल की 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट

शिक्षा अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। डीएवी पब्लिक स्कूल, बोलानी की 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 10वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेया सिमरण नायक 97% (485) अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही। अनुराग खुटे 95.8% (479) अंक लाकर दूसरे स्‍थान पर रहे। दिव्यरंजन बेहरा 95.2% (476) अंक लाकर विद्यालय में तीसरे स्‍थान पर रहे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल से 61 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

स्कूल से 12वीं परीक्षा में विज्ञान संकाय से 20 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। इसमें छात्रा एकता गुप्ता 80.80% (404) अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही। छात्र देवीप्रसाद साहू 80.60% (403) अंक लाकर दूसरे और कृष्ण मुंडा 79.0 (395) अंक लाकर विद्यालय में तृतीय स्‍थान पर रहे।

12वीं से वाणिज्य संकाय में 23 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें श्रावणी श्रेष्ठ 90.20 (451) अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी। हर्षवर्धन शर्मा 89.60 (448) अंक लाकर दूसरे और विशाल कुमार सिंह 78.80 (394) अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

10वीं एवं 12वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त करनेवाले सभी छात्र छात्राओं को स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती हिरण्यमयी महंती और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी। सभी के उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की।