GOOD NEWS: विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री मोदी 8 अप्रैल को रखेंगे पुनर्निर्माण की आधारशिला

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा विश्वस्तरीय लुक प्रदान किया जाएगा। रिडेवलपमेंट के बाद रेलवे स्टेशन में एक ही स्थान पर सभी यात्री सुविधाओं के साथ डबल-लेवल स्पेशियस रूफ प्लाजा होगा। साथ ही यात्रियों को रेल से अन्य साधनों में जोड़ने के लिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का बजट 720 करोड़ रुपये किया गया है। हालांकि, परियोजना का बजट शुरू में लगभग 650 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था। लेकिन वैश्विक मानकों को पूरा करने और यात्रियों को एयरपोर्ट स्तर की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अब इसे बढ़ाकर 720 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे। यात्रियों के लाभ के लिए एक मोड से दूसरे मोड में ट्रांसफर के साथ पर्याप्त पार्किंग, सुविधाजनक पिकअप और ड्रॉप-ऑफ क्षेत्र और सर्कुलेटिंग एरिया के डीकंजेशन को नया रूप दिया गया है। नए उपायों का उद्देश्य व्यापार के अवसर और राजस्व उत्पन्न करना है।

पुनर्विकास परियोजना में G+3 मंजिलों (22,516 वर्ग मीटर) के साथ मौजूदा उत्तर की ओर एक नए स्टेशन भवन का निर्माण और G+3 मंजिलों (14,792 वर्ग मीटर) के साथ मौजूदा दक्षिण-किनारे के भवन का विस्तार शामिल होगा।

चौड़ाई में 108 मीटर की एक डबल-स्टोरी यूनिट कॉनकोर्स का भी निर्माण किया जाएगा, जिसमें पहला टीयर यात्रियों की सर्विस और दूसरा टीयर रूफटॉप प्लाजा के रूप में आमजन के लिए होगा।

उत्तर की ओर पांच स्तरीय पार्किंग प्लेस और दक्षिण की ओर एक अलग अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण भी परियोजना में शामिल है। रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सौर उर्जा संयंत्र से संचालित होगा। इसके लिए 5000 केवीपी की क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा।