RCL सीजन-4 कल से, 12 संस्‍थानों के बीच होगा खिताबी मुकाबला

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। जेसीआई रांची के तत्‍वावधान में रांची चैंपियंस लीग (RCL) सीजन-4 का आयोजन जिमखाना क्लब क्रिकेट ग्राउंड में 6 से 9 अप्रैल 2023 तक किया जा रहा है। इसमें रांची के 12 प्रतिष्ठित संस्थान हिस्सा ले रहे हैं।

यह टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। लीग के दौरान 12 मैच, 2  सेमीफाइनल एवं 1 फाइनल का आयोजन किया जाएगा।

सीजन पर कब्‍जा के लिए जैन युवा जागृति, जेसीआई रांची, बीएनआई, आईसीएआई, शारदा फाउंडेशन, सिख यूथ, झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन, सीकेडी, जिमखाना क्लब, गुजराती पटेल समाज, मानव फाउंडेशन एवं मारवाड़ी ब्राह्मण समाज मैदान में उतरेंगे।

जानकारी हो कि टीम बीडिंग 25 मार्च और 4 अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया गया था।

इस चार दिवसीय आयोजन में मोहित वर्मा, अनिमेष निखिल, दीपक पटेल, अचिंत छाबड़ा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स अंकित जैन, सेक्रेटरी तरुण अग्रवाल एवं अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया योगदान दे रहे हैं।