रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में पीएसयू सप्ताह (10 से 16 अप्रैल, 2023) के तहत 12 अप्रैल को क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें मुख्यालय सहित सीसीएल के सभी क्षेत्र के 15 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र सहित महाप्रबंधक (एचआरडी) पार्थों भट्टाचार्य एवं विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित थे।
दो चरणों में आयोजित यह प्रतियोगिता सार्वजनिक क्षेत्र से संबंधित ज्ञान पर आधारित थी। इसमें संयुक्त रूप से प्रथम एनके एवं बरका सयाल, द्वितीय कथारा एवं ढोरी, तृतीय स्थान मुख्यालय एवं अरगड्डा क्षेत्र रहे।
निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने सभी विजेता को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि स्वंय को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करते रहें। इसी प्रकार छोटे-छोटे कदम से ही बड़ी सफलता की नींव रखी जाती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानव संसाधन विभाग एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।