रांची। जेसीआई रांची के तत्वावधान में आयोजित रांची चैंपियंस लीग सीजन 4 का खिताब मानव फाउंडेशन ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में मानव फाउंडेशन ने झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन (जेसीटीए) को 5 विकेट से हरा दिया।
फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक था। इसमें मानव फाउंडेशन टीम के नदीम ने 3 ओवर में 3 विकेट लेकर 12 रन दिए। उसने 22 गेंद में 23 रन की शानदार पारी भी खेली। अपनी टीम को जीत दिलाई।
इस चार दिवसीय कैनवस बॉल टूर्नामेंट में रांची के 12 संस्थाओं ने हिस्सा लिया था। रांची जिमखाना क्लब ग्राउंड में टूर्नामेंट 6 से 9 अप्रैल तक हुआ। इसमें 9 अप्रैल को सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला गया।
पहला सेमीफाइनल सिख यूथ एवं मानव फाउंडेशन के बीच हुआ। इसमें मानव फाउंडेशन ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला ब्राह्मण समाज एवं झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के बीच हुआ। इसमें एसोसिएशन ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
इस चार दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में संयोजक मोहित वर्मा, सह संयोजक अनिमेष निखिल, दीपक पटेल, अचिंत छाबड़ा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स अंकित जैन, सेक्रेटरी तरुण अग्रवाल एवं अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने योगदान दिया।
इन्हें मिला पुरस्कार
मैन ऑफ द मैच (सेमीफाइनल 1) : हिमांशु सिंह (मानव फाउंडेशन)
मैन ऑफ द मैच (सेमीफाइनल 2) : राजा कुमार (जेसीटीए)
मैन ऑफ द मैच (फाइनल) : नदीम (मानव फाउंडेशन)
मैन ऑफ द सीरीज : काली (मानव फाउंडेशन)
बेस्ट बैट्समैन : राजनदीप सिंह (सिख यूथ)
बेस्ट बॉलर : काली (मानव फाउंडेशन)