Ranchi : मारवाड़ी भवन के बाहर अस्थाई प्याऊ का शुभारंभ, मिलेगा चना भी

झारखंड
Spread the love

Ranchi : रांची। भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सहायक समिति के तत्वावधान में हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन के बाहर अस्थाई प्याऊ की शुरुआत की गई। प्याऊ का शुभारंभ समिति के वरिष्ठ सेवादार जागेश्वर वर्मा ने विधि-विधान से पूजन और नारियल फोड़कर की।

इस अवसर पर मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने कहा कि प्याऊ सेवा से राहगीरों एवं लोगों को गर्मी में पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। जहां पानी होता है, वही जीवन होता है।

नारसरिया ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है। पानी का सम्मान करना चाहिए ना कि इसका व्यर्थ करना चाहिए। जरूरत के अनुसार पानी का उपयोग करना चाहिए।

समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया ने कहा कि प्याऊ सेवा शिविर में शुद्ध जल के साथ-साथ प्रतिदिन राहगीरों के लिए भीगे हुए चने की भी व्यवस्था की जाएगी।

समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि कार्यक्रम में भरत बगड़िया, सज्जन पाड़िया,आनंद जालान, कौशल राजगढ़िया, किशन अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रमोद बगड़िया, निर्मल बुधिया, अशोक लाठ, संजय सर्राफ, अजय खेतान के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।