- सांसद और विधायक ने किया केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन
प्रशांत अंबष्ठ
Good News : गोमिया (बोकारो)। झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत धवैया पंचायत के धवैया और आसपास के गांव के 1040 घरों को नल से शुद्ध पानी मिलेगा। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने रविवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर नल का जल’ के तहत पाइप जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन किया।
सांसद और विधायक ने बताया कि इस गांव में पानी की समस्या बरसों से है। ग्रामीणों की मांग पर इस योजना की स्वीकृति हमारी अनुशंसा पर हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना को धरातल पर उतारने में कई बार बाधाएं आयी। इसके बावजूद सभी बाधाओं को दूर करते हुए योजना को धरातल पर उतारा गया है।
पांच हजार की आबादी लाभांवित
इस योजना के तहत धवैया, गोपो, ह्र्दगड्डा एवं पालु गांव के 1040 घरों की लगभग पांच हजार की आबादी लाभांवित होगी। यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। क्षेत्र के जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
सड़कों का जाल बिछाया जा रहा
सांसद और विधायक ने कहा कि कई क्षेत्रों में पानी की समस्या की बात हमारे संज्ञान में आई है। बहुत जल्द वहां के लिए भी जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने का कार्य किया जायेगा। विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। गांव को राज्य पथ से जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद
मौके पर जिप सदस्य अरविंद करमाली, मुखिया तेजलाल महतो, आदित्य महतो, पूर्व मुखिया पूनम देवी, पंचदेव महतो, सुनील मरांडी, नरेश महतो, बिनोद ठाकुर, नवीन महतो, वकील कुमार, रघुनाथ महतो, धनेश्वर महतो, विभाग के अधिकारी शास्त्री साह, रोहित मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।