पटना। सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन 14 मई को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाएगा। दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक व समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर लगेगा।
डॉ आनंद ने बताया कि रक्तदान महादान है। जब आप रक्तदान करते हैं तो मन में एक सुखद अनुभूति होती है। रिफ्रेश फील कराते हैं। रक्तदान करने वाला जरूरतमंद इंसान को जीवन दान देता है। जीते जी लोगों को जरूर रक्तदान करना चाहिए।
दीदीजी फाउंडेशन मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष दिव्यांश मेहरोत्रा ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। लोगों को जीवनदान दें।