विवेक चौबे
गढ़वा। जिला उपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले के कांडी प्रखंड का दौरा बुधवार को किया। उन्होंने सोन नदी बन रहे श्रीनगर-पंडुका पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड सह अंचल कर्मी और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत सत्र 2016-2022 तक 909 लंबित आवास योजना के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व सभी पंचायत सचिवों से कारण पूछा। लंबित आवासों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों के उदासीन रवैया के कारण आवास योजना का कार्य पूरा नहीं हो सका। राणाडीह पंचायत में 200 ऐसे आवास योजना के लाभुक हैं, जहां प्रथम किस्त 40 हज़ार रुपए लेकर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ऐसे सभी लाभुकों को चिन्हित करते हुए पैसे वसूल कर प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश दिए।
खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने उपायुक्त से मांग की कि ग्राम पंचायत खुटहेरिया निवासी चमन उरांव को आवास योजना का लाभुक बनाया गया था, किन्तु चमन उरांव भूमिहीन है, जिस कारण वह अपना आवास निर्माण कार्य नहीं करा सका। इस पर उपायुक्त ने मुखिया को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि भूमिहीन व्यक्ति को आवास क्यों दिया गया। मुखिया के आग्रह पर उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को चमन उरांव को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि उक्त प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में प्रज्ञा केंद्र संचालित कराई जाए, ताकि पंचायतवासियों को जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि जिले में 17 बालू घाट को एक माह में प्रारंभ करने का प्रस्ताव तैयार कर रांची भेज दिया गया है। जल्द ही बालू की समस्या का निदान हो जाएगा। सभी पंचायत में चेंजिंग रूम, टॉयलेट रूम व खेल मैदान के लिए योजना का चयन करने का निर्देश मुखिया व पंचायत सचिव को दिया।
मनरेगा योजना के तहत सात सौ मेढ़बंदी, आठ सौ टीसीबी में मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण योजना लंबित रहने पर सभी रोजगार सेवक व बीपीओ को कड़ी फटकार लगाई। अविलम्ब योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी जॉब कार्डधारियों को आधार से लिंक करने का निर्देश दिया। बैंक, शिक्षा, चिकित्सा, स्वयं सेवक, जेएसएलपीएस, अंचल, पीडीएस व 15 वें वित्त के आलावे अन्य कई विभागीय कर्मियों को अपने दायित्व को सजकता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीएसडब्ल्यू पूर्णिमा कुमारी, डीआरडीओ के डायरेक्टर दिनेश सुरीन, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, बीपीओ कमलेश कुमार, प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय, लमारी कला मुखिया शशि कुमारी, कांडी मुखिया विजय राम, राणाडिह मुखिया ललित बैठा, खुटहेरिया मुखिया अनिता देवी, गाड़ा खुर्द मुखिया आरती सिंह, बलियारी मुखिया चंदा देवी, सरकोनी मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, शिवपुर मुखिया सोनी देवी, चटनिया मुखिया पूजा कुमारी, युवा समाजसेवी बाबू खान, मणिकांत सिंह, स्वयंसेवक सुनंद कुमार, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित कई कर्मी व अन्य लोग भी उपस्थित थे।