
लातेहार। प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन दें। उक्त निर्देश उपायुक्त भोर सिंह यादव ने दिए। उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (एमडीएम) योजना के सफल संचालन और अनुश्रवण से संबंधित जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को की।
मौके पर उपायुक्त ने विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण, विद्यालय में खाद्यान्न की प्रत्येक माह की ससमय उपलब्धता, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत विद्यालयों में पोषण वाटिका (किचन गार्डेन) की स्थापना, विद्यालयों में कार्यरत रसोईया सहित अन्य विषयों की जानकारी ली। बिंदुवार समीक्षा की। आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (एमडीएम) का जिले का अच्छादन दर बढ़ाने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर लगातार अनुश्रवण और पर्यवेक्षण कराना सुनिश्चित करें। प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन देना सुनिश्चित करें।
शिक्षा व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने के लिए पदाधिकारियों को स्कूलों में जाकर सतत् मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शत प्रतिशत बच्चों को ससमय राशन और योग्य बच्चों को छात्रवृत्ति मिलना सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने समय-समय पर स्कूलों में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने की बात कही, जिससे की बच्चों को पेट के कीड़ों की बीमारी से मुक्त किया जा सके। उनका स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा बेहतर रहे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में मध्याह्न भोजन का संचालन किया जाए। मध्याह्न भोजन में जो खाद्य सामग्री छात्र-छात्राओं को दी जाती है, उसका निरंतर निरीक्षण संबंधित पदाधिकारी के द्वारा किया जाए। सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी कर्मी सजगता से काम करें।
उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय में फलदार पौधा लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।