बढ़ती गर्मी के कारण स्‍कूल की अवधि कम करने की DC से मांग

झारखंड
Spread the love

रांची। भीषण गर्मी एवं बढ़ते तापमान के मद्देनजर स्‍कूल की अवधि कम करने की मांग अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने रांची DC से की है। संघ ने इस संबंध में एक ज्ञापन उन्‍हें 15 अप्रैल को सौंपा।

सौंपे ज्ञापन में जिला महासचिव कृष्‍ण शर्मा, मुख्‍य प्रवक्‍ता नसीम अहमद और सोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी ने कहा है कि दो-तीन दिनों से राजधानी रांची में भी तापमान 41°c तक पहुंच गया है। भीषण गर्मी और उच्चतम तापमान में और बढ़ोतरी की आशंका है।

पदधारियों ने कहा है कि पूर्वाह्न 11 बजे से तापमान ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में नौनिहालों के लू की चपेट में आने की आंशका से इंकार नहीं जा सकता है।

पदधारियों ने कहा है कि नौनिहालों एवं अन्य सभी बच्चों को प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप से रक्षा करने के लिए विद्यालय की अवधि कम की जाए। प्रातः कालीन कक्षा जून तक सुबह 7 बजे 11 बजे तक करने की कृपा की जाए।

जानकारी हो कि कई दिनों से विभिन्‍न स्कूलों के बच्चों के नाक से खून निकलने और बेहोश होने की खबरें आ रही है। इससे अभिभावक चिंतित और परेशान हैं। अभिभावकों ने भी स्‍कूल की अवधि कम करने मांग है।