शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन पर स्‍कूलों और बीआरसी कार्यालय में हुई शोक सभा

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की आकस्मिक निधन पर जिले के कांडी बीआरसी कार्यालय सहित सभी स्कूलों में गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। बीईईओ विद्या सागर मेहता की अगुआई में बीआरसी कार्यालय में एक शोक सभा हुआ।

मौके पर शिक्षा मंत्री की आकस्मिक मृत्यु पर संवेदना व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रख सभी ने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर बीईईओ ने कहा कि शिक्षा मंत्री के निधन से प्रदेश और शिक्षा विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी कमी को कोई भरपाई नहीं कर पाएगा। प्रखंड के सभी कोटि के स्कूलों में भी शोक सभा का आयोजन कर संवेदना व्यक्त की गई।

मौके पर बीईईओ विद्या सागर मेहता, लेखापाल प्रदीप कुमार शुक्ला, बीआरपी सुनील कुमार, एमडीएम प्रभारी सुमंत राम, आदेशपाल प्रदीप यादव, सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषि केश सिंह, रामलाल दुबे, शशि रंजन दुबे, कांडी बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।