तमिलनाडु। बड़ी खबर तमिलनाडु से आ रही है। तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मदुरै के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद ने बताया, ‘तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने वाले मनीष कश्यप को एनएसए अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है।’ मनीष कश्यप को मदुरै जिला अदालत में बुधवार को पेश किया गया, जिसने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में मदुरै केंद्रीय कारागार भेज दिया।
आपको बता दें कि नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) एक ऐसा कानून है, जिसमें प्रावधान है कि अगर किसी व्यक्ति से सरकार को देश पर खतरा महसूस होता है, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। कोई खास खतरा महसूस होने पर पुलिस उसे इस एक्ट के तहत हिरासत में लेती है।
मनीष कश्यप को भी इसी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है। इस कानून को 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार में बनाया गया था। देशहित में किसी संदिग्ध को गिरफ्तार करने की इजाजत इसमें सरकार को मिलती है।
एनएसए के तहत संदिग्ध को 3 महीने के लिए बिना जमानत के हिरासत में रखा जा सकता है। इसकी अवधि बढ़ाने का भी प्रावधान है। बिना आरोप तय किए हिरासत में रखने का प्रावधान इसमें है। अंग्रेजों के शासनकाल के समय एक प्रिवेंटिव कानून था, जिसका मतलब होता था कि किसी घटना की आशंका को देखते हुए पहले ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लेना। 1919 में रोलेट एक्ट आया, जिसमें उस व्यक्ति को ट्रायल तक की छूट नहीं दी गयी।
जब देश आजाद हुआ, तो प्रधानमंत्री नेहरू ने 1950 में प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट लाया और 1980 में इंदिरा गांधी सरकार ने संसद में इसे पास कराकर कानून बना दिया। मनीष कश्यप पर NSA एक्ट लगने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ट्वीटर पर कुछ लोगों ने नाराजगी भी दिखाई। कुछ लोगों ने लिखा कि ये गलत है। युवा गलती करे तो सुधारें। NSA लगाकर उसका पूरा करियर बर्बाद ना करें।
सुप्रीम कोर्ट मनीष कश्यप की उस याचिका पर 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा, जिसमें उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने की मांग की गयी है। मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष उल्लेखित किया गया। पीठ ने कहा, “अगर वह हिरासत में है, तो हम अंतरिम राहत कैसे दे सकते हैं।”