मुंबई। अंबुजा सीमेंट्स ने लगातार पांचवीं बार प्रतिष्ठित ‘आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड 2023’ हासिल किया है। कंपनी को यह अवार्ड दो श्रेणियों में मिला है- रोजगार बढ़ाने वाले व्यावसायिक कौशल और महिला अधिकारिता श्रेणी। पुरस्कार संकरेल, पश्चिम बंगाल और भाटापारा, छत्तीसगढ इकाइयों में क्रमशः कौशल और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किए गए हैं।
अंबुजा सीमेंट्स को एक बार फिर लगातार पांचवीं बार आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड मिला है। अंबुजा की संकरेल टीम को बड़े प्रोजेक्ट कैटेगरी में एम्प्लॉयमेंट एनहांसिंग वोकेशनल स्किल्स की श्रेणी में आईसीसी सोशल इम्पैक्ट जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि कंपनी की भाटापारा टीम को महिला अधिकारिता श्रेणी में इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार समारोह में बंगाल की उद्योग, वाणिज्य और उद्यम विभाग और महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। इनमें संजय बुधिया (पूर्व अध्यक्ष, आईसीसी और एमडी- पैटन ग्रुप), सुश्री रोवन एन्सवर्थ (महावाणिज्यदूत, ऑस्ट्रेलियाई महावाणिज्य दूतावास) और डॉ राजीव सिंह (महानिदेशक, आईसीसी) भी शामिल हैं।
अंबुजा की सीएसआर शाखा पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले 80 एनजीओ, पीएसयू और सीएसआर फाउंडेशन में से एक थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों द्वारा की गई सामाजिक प्रभाव की पहल को पहचानना और जश्न मनाना है।
सीईओ (सीमेंट बिजनेस) अजय कपूर ने कहा, ‘हम इन पुरस्कारों को हासिल करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ये पुरस्कार दरअसल संकरेल और भाटापारा में हमारी टीमों के समर्पण और कड़ी मेहनत को मान्यता प्रदान करते हैं। अंबुजा में हम उन समुदायों में सकारात्मक सामाजिक प्रभाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिनके बीच हम काम करते हैं। ये पुरस्कार हजारों लोगों के जीवन और आजीविका को बढ़ाने की दिशा में की गई हमारी कोशिशों का एक महत्वपूर्ण प्रमाण हैं।’