रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बरियातु स्थित एमएमके हाई स्कूल के विद्यार्थी 23 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में आज एमएमके हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। विद्यार्थी विधानसभा भ्रमण एवं विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे थे।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ तनवीर अहमद एवं स्कूल के सचिव मुमताज अहमद खां उपस्थित थे।