ट्रेनर ने किया रेप का प्रयास, तो स्क्वैश खिलाड़ी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

तमिलनाडु। शर्मनाक खबर तमिलनाडु के कांचीपुरम से सामने आई है। यहां पर एक स्क्वाश की 20 वर्षीय महिला खिलाड़ी के साथ उसके ट्रेनर ने रेप का प्रयास किया। ट्रेनर ने युवती को घर बुलाया था।  

यहां जब उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया, तो उसने बचने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा दी। वह खिड़की से कूदकर नीचे आई और किसी तरह वहां से भागी।  युवती की शिकायत पर पुलिस ने 48 वर्षीय ट्रेनर मुरुगेसन को गिरफ्तार कर लिया है।

मुरुगेसन कांचीपुरम रेलवे स्टेशन रोड पर तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण (एसडीएटी) प्रबंधित पेरारिगनार अन्ना जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में छात्रों को प्रशिक्षण देता था। पुलिस ने कहा कि कॉलेज की छात्रा अपना प्रमाणपत्र लेने के लिए स्टेडियम गई थी, क्योंकि उसने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया था।

मुरुगेसन ने युवती को कहा कि उसका प्रमाणपत्र उसके घर पर है। मुरुगेसन का घर स्टेडियम के पास है इसलिए उसने युवती को वहां चलने को कहा। वह उसके साथ प्रमाणपत्र लेने गई।


ट्रेनर ने युवती के साथ अपने घर पर अश्लील हरकतें कीं। लड़की ने उसे चेतावनी दी और रुकने को कहा। मुरुगेसन ने युवती को पकड़ लिया और उसके साथ जबरजस्ती करने लगा। इस दौरान युवती ने ट्रेनर को धक्का दिया और कमरे की खिड़की से कूद गई। उसने कुछ पड़ोसियों को उसके साथ हुई हरकत के बारे में बताया।

पड़ोसियों ने युवती की मदद की और उसे विष्णु कांची पुलिस थाने ले गए। यहां युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। कुछ देर में पुलिस की टीम मुरुगेसन के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार करके कांचीपुरम महिला पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। मुरुगेसन पर बलात्कार के प्रयास और महिला उत्पीड़न के तहत केस दर्ज किया गया है।