अखिल भारतीय बीएसएनएल शतरंज टूर्नामेंट में तीसरे स्‍थान पर रही झारखंड की टीम

झारखंड खेल
Spread the love

गाजियाबाद (उत्‍तर प्रदेश)। बीएसएनएल यूपी वेस्ट सर्कल और एएलटीटीसी द्वारा गाजियाबाद में 19वां अखिल भारतीय बीएसएनएल शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह 2 से 4 मार्च, 2023 तक चला।

टूर्नामेंट में 13 राज्य बीएसएनएल सर्किल टीमों ने भाग लिया। बीएसएनएल झारखंड टीम तीसरे स्थान पर रही। टीम के प्रत्येक सदस्यों को तीसरे स्थान की ट्रॉफी और व्यक्तिगत कांस्य पदक मिला।

झारखंड की टीम में चार खिलाड़ी और एक प्रबंधक सह कोच शामिल थे। 7 मैचों में उन्‍हें ये अंक प्राप्‍त हुए।

प्रेम दत्त सुधाकर ने 5.5 अंकों के साथ पोडियम रैंक 4 वां स्थान हासिल किया। वे पीएसयू और राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बीएसएनएल कॉर्पोरेट ऑफिस टीम में चुने गए।

प्रेम दत्त सुधाकर – 5.5

सुनील कुमार सिंह – 4.5

आनंद किशोर सामंत – 4

अजय कुमार बर्नवाल – 2

दुर्गेश कुमार सिंह, प्रबंधक सह कोच