IAS Transfer-Posting : रांची। झारखंड सरकार ने 3 आईएएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है। इसका आदेश कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने 17 मार्च को जारी कर दिया। कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये है सूची
मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना (अतिरिक्त प्रभार- प्रधान सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग को छोड़कर) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त के पद पर पदस्थापित प्रवीण कुमार टोप्पो (अतिरिक्त प्रभार-पलामू प्रमंडलीय आयुक्त) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित घोलप रमेश गोरख अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक (उद्योग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।