कर्नाटक में बजा चुनावी बिगुल, 10 मई को एक चरण में मतदान, इस तारीख को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनावी बिगुल बज चुका है। 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। इधर निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पीसी को संबोधित कर रहे हैं। 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल होगी। 21 से 23 अप्रैल तक नामांकन की जांच होगी और उम्मीदवार 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

कर्नाटक में मतदान 10 मई को एक चरण में सपन्न होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए आएंगे। कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई, 2023 को समाप्त हो रहा है। उससे पहले चुनाव संपन्न कराकर नई सरकार का गठन होना है।