कोलकता। कोल इंडिया (Coal India) से बड़ी खबर आ रही है। जेबीसीसीआई में इंटक को इंट्री मिल गई है। इसका आदेश कोल इंडिया ने 30 मार्च को जारी कर दिया है। इंटक के दुबे गुट की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद ही यह आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक चार मेन और अल्टरनेट सदस्य बनाए हैं। इसमें ललन चौबे को जगह नहीं मिली है।
मेन सदस्य के तौर पर झारखंड के विधायक और पूर्व जेबीसीसीआई सदस्य दिवंगत राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार जयमंगल (अनुप सिंह), एसक्यू जमा, सुभाग्य प्रधान और बी जनक प्रसाद हैं। इसी तरह, अल्टरनेट सदस्य में एके झा, चंडी बनर्जी, बिरेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल नारायण सिंह शामिल हैं।
इंट्री मिलने के साथ ही जेबीसीसीआई की होने वाली अगली बैठक में अब इंटक के सदस्य भी हिस्सा ले सकेंगे। अब तक मीटिंग में एटक, बीएमएस, एचएमएस और सीटू के सदस्य ही हिस्सा ले रहे थे। बैठक अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है।