CMPDI

बाजार में टिके रहने के लिए कोल इंडिया अध्यक्ष ने CMPDI को दी ये सलाह

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने रांची स्थित सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में 2 मार्च को समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर सीएमपीडीआई (CMPDI) ने पीएम गति-शक्ति परियोजना, अन्वेषण, 2डी/3डी सिस्मिक ड्रिलिंग, ड्रोन प्रौद्योगिकियों, एफएमसी परियोजनाओं आदि पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी।

अग्रवाल ने वर्तमान तकनीकों में नवाचार और नवीनतम तकनीक को अपनाने एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने सीएमपीडीआई की भी प्रशंसा की। बाजार में जीवंत रहने के लिए वैज्ञानिक स्वभाव की आदत विकसित करने की सलाह दी।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, वरीय सलाहकार (माइनिंग) एके राणा, कोल इंडिया के कार्यपालक निदेशक (समन्वय) एमके सिंह सहित संस्थान के महाप्रबंधक/ विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।