Cmpdi ने 194 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिए

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई (Cmpdi) की क्षेत्रीय संस्थान-5 (बिलासपुर) ने सीएसआर के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको)-कानपुर के सहयोग से 194 दिव्यांगजनों को बॉक्स के साथ मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण थे।

क्षेत्रीय निदेशक ने समाज के विकास में सीएसआर पहल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी सीएसआर पहल से दिव्यांग लोगों को अधिक सुगमता और स्वतंत्र जीवन जीने में मददगार साबित होगा।

एलिम्बो के प्रबंधक (सीएसआर) नितिन महोर ने सीएमपीडीआई द्वारा सीएसआर के तहत निधि उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया। कहा कि यह कार्य विशेषकर दिव्यांग लोगों के लिए सामाजिक कल्याण के प्रति संगठनों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

मौके पर प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) आलोक श्रीवास्तव ने सीएमपीडीआई की समाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के प्रयासों पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष (कार्मिक/प्रशासन) संजीव सिंह ने आने वाले वर्षों में भी सीएमपीडीआई द्वारा सीएसआर की इस भावना को जारी रखने की इच्छा प्रकट किया।