बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारीः किसान की बेटी सौम्या बनीं कॉमर्स टॉपर, इनाम की बारिश

बिहार देश
Spread the love

पटना। लड़कियां आज क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मानवा रही हैं। ताजा उदाहरण बिहार का है। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज, 21 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड देश का ऐसा पहला बोर्ड है, जिसने सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कीं और मात्र 26 दिनों में नतीजे तैयार करके घोषित किए हैं। बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 93.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। औरंगाबाद जिले के किसान की बेटी सौम्या शर्मा ने 475 अंकों के साथ कॉमर्स में स्टेट टॉप किया है।

सौम्या शर्मा औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के जाखिम पड़रिया गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता रविंद्र शर्मा एक किसान हैं और इनकी माता गृहिणी हैं। पता चला कि वर्तमान समय में सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के श्री कृष्णा नगर मोहल्ले में रहकर महाराजगंज रोड स्थित हरिओम कॉमर्स क्लासेस में कोचिंग क्लास लेती थीं। सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा हैं। 

सौम्या शर्मा का बचपन से ही सपना था कि वे अपनी मेहनत की बदौलत पढ़ाई कर अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करें। कोचिंग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से सौम्या हमारे कोचिंग की छात्रा रही हैं। पढ़ने में काफी मेहनत की थी और यह आगे चलकर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।

टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थ‍ियों को 15 हजार रुपया एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि सौम्या शर्मा के अलावा रजनीश कुमार पाठक ने भी 475 अंकों के साथ 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। इस साल 49,155 छात्रों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा दी थी, जिनमें से 46,180 पास हुए हैं और 2,969 छात्र फेल हुए हैं। 17,073 लड़कियों में से 16,457 (96।39%) पास हुई हैं, जबकि 32,082 लड़कों में से 29,723 (92।65%) पास हुए हैं।