झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी खबर आयी है। योगी आदित्यनाथ की सरकार सूबे में पूरे एक्शन में है। ऐसे में गलत कामों में लिप्त लोगों की शामत आ गयी है।
इधर सपा के पूर्व विधायक डीप नारायण यादव की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इस समय पुलिस उनके खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है.
इसी कड़ी में पुलिस ने पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के खिलाफ कार्रवाई की है, ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत नारायण यादव की लगभग 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. फ़िलहाल, पुलिस प्रशासन उनकी और भी संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क करने की कार्रवाई करने वाली है.