एयरटेल ने बिहार-झारखंड-यूपी समेत एक साथ 125 शहरों में लॉन्च किया 5G नेटवर्क, देखें लिस्ट

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। सोमवार को टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने बिहार-झारखंड-यूपी समेत देश के 125 शहरों में अपनी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सर्विस की शुरुआत की घोषणा की। 125 नए शहरों के साथ Airtel 5G Plus सर्विस अब देश के 265 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गई है।

कंपनी ने कहा कि इन सभी 265 क्षेत्रों में यूजर्स को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा और इसके तहत कंपनी जो भी सर्विस देती है, वे सभी सर्विसेज यहां के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होंगी। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने 5G यूजर्स के मामले में 10 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। 

भारती एयरटेल के सीटीओ, रणदीप सेखों ने लॉन्च पर कहा, “5जी ने इंटरनेट की दुनिया में क्रांति ला दी है, कनेक्टिविटी और संचार के नए युग की शुरुआत की है जो देश के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

एयरटेल अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी का नेटवर्क और सर्विस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि हम आज 125 और शहरों में इसकी शुरुआत कर रहे हैं। एयरटेल अक्टूबर 2022 में 5जी सर्विस की पेशकश करने वाली देश की पहली कंपनी थी और आज का मेगा लॉन्च देश के प्रत्येक एयरटेल ग्राहक को अल्ट्रा-फास्ट एयरटेल 5जी प्लस से जोड़ने का हमारा वादा है।

उन्होंने कहा कि हमारा 5G रोलआउट मार्च 2024 तक सभी कस्बों और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने के लिए ट्रैक पर है। एयरटेल 5G प्लस सेवा की उपलब्धता का तेजी से विस्तार होता रहेगा, जिसमें देश के सभी कस्बों और गांवों को भी शामिल किया गया है, क्योंकि कंपनी देशव्यापी कवरेज की दिशा में काम कर रही है। एयरटेल अब जम्मू के ऊपरी उत्तरी शहर से कन्याकुमारी के दक्षिणी सिरे तक हर बड़े शहर में अपनी 5G सेवाएं दे रहा है।

इन शहरों में लॉन्च हुई Airtel 5G Plus सर्विस

मध्य प्रदेश- देवास, जबलपुर, सागर, छतरपुर, महू, पीथमपुर

उत्तर प्रदेश- झांसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, रायबरेली, बाराबंकी, चंदौली, बांदा, हरदोई, महराजगंज, कुशीनगर, जौनपुर, बलरामपुर, मऊ, गोंडा, बरेली, अलीगढ़

राजस्थान-भिवाड़ी, पाली, गंगानगर, सीकर

छत्तीसगढ़- बिलासपुर

पंजाब-लुधियाना, डेराबस्सी, खरार, जीरकपुर

बिहार-फतुहा, अररिया, जहानाबाद, फोर्ब्सगंज, मोतिहारी, सिवान, सहरसा, मधेपुरा, लखीसराय, सुल्तानगंज, जमुई, गया, खगड़िया, बेतिया

आंध्र प्रदेश-कडप्पा, ओंगोल, एलुरु, विजयनगरम, नेल्लोर, अनंतपुर

असम-जोरहाट, तेजपुर।

गुजरात-नवसारी, मोरबी, सुरेंद्रना, जूनागढ़, वापी, दाहेज, भरूच, आनंद, भावनगर, अंकलेश्वर, जामनगर, नडियाद, कडोदरा, मेहसाणा, कलोल, भुज, गांधीधाम, मुंद्रा, पालनपुर

हिमाचल प्रदेश-मनाली, सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, पालमपुर, नालागढ़

झारखंड- देवघर, आदित्यपुर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, रामगढ़ छावनी, खूंटी, हजारीबाग

केरल-पोन्नानी, कलामस्सेरी, तिरुरंगदी, वेंगारा, थ्रिप्पुनिथुरा, तिरूर, कोल्लम, एडथला, मुवत्तुपुझा, पलक्कड़, चेरुवन्नूर, वाझक्कड़, कायमकुलम

कर्नाटक-मैंगलोर, मैसूर

मणिपुर- चुराचांदपुर

महाराष्ट्र-धुले, नासिक, अचलपुर, उदगीर, यवतमाल सिटी, सिन्नर, भंडारा सिटी, औरंगाबाद खामगाँव, जलगाँव, परभणी, ठाणे, बुलढाणा

ओडिशा-केंद्रपाड़ा, जाजपुर रोड, बोलांगीर, तालचेर

तमिलनाडु- वेल्लोर, सलेम, तिरुपुर, तिरुनेलवेली

तेलंगाना- निजामाबाद, खम्मम, रामागुंडम।