उत्तर प्रदेश। ऐ मुहब्बत देते अंजाम पर रोना आया। जी हां! उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके के गांव बरहद में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। बताया गया है कि गांव के करीब 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति रामखिलाड़ी के इलाके की एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध थे।
क्षेत्राधिकारी बरला संजना सिंह ने बताया है कि मामले में मृतक व्यक्ति के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है। अन्य की तलाश जारी है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रामखिलाड़ी के गांव की ही रहने वाली एक शादीशुदा महिला से संबंध थे। वह आए दिन उसके घर जाते-आते रहते थे और कभी उसके घर ही रुक जाया करते थे।
जो भी पैसे कमा कर लाते थे, सब इस महिला को दे देते थे। आज भी वह उसी के घर थे, तभी अचानक उस महिला के बच्चों ने राम खिलाड़ी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।